Saturday, February 7, 2009

जैन एजुकेशन सोसायटी को बुनाई मशीन भेंट


रायपुर. कई महिलाओं को बुनाई-सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में महती भूमिका अदा करने वाली सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती राजेश जैन ने जैन एजुकेशन सोसायटी को पांच बुनाई मशीनें भेंट की हैं। लोकमान्य सदभावना समिति के कार्यालय में आयोजित सादगीपूर्ण समारोह में सोसायटी के जी.सी. जैन, हंसराज कोठारी, मोतीलाल झाबक के अलावा समिति के अध्यक्ष तपेश जैन, सचिव मधुसूदन शर्मा, चंद्रप्रकाश स्वर्णकार, अपूर्व पारेख, विजय जैन, नागेंद्र वर्मा, के.के. शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर जी.सी. जैन ने श्रीमती राजेश जैन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन मशीनों से जैन एजुकेशन सोसायटी गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगी। समिति ने सांप्रदायिक सदभावना का परिचय देते हुए इस अवसर पर हज यात्रा कर लौटे हाजी इकबाल मुन्ना भाई का सम्मान भी किया।

No comments: